क्या एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत आई है? कुछ दिन पहले कुछ जगहों पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पर्याप्त कैश नहीं होने की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी। दरअसल, एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज के एंप्लॉयीज ने एटीएम मशीन में कैश डालने से इनकार किया था, जिससे समस्या पैदा हुई थी। एटीएम ट्रांजेक्ट के एंप्लॉयीज को कई महीने से सैलरी नहीं मिली है। इसके विरोध में उन्होंने कैश डालने से इनकार कर दिया। आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है।