Get App

क्या आपको भी ATM से पैसे निकालने में दिक्कत आई है? AGS Transact दिवालिया हुई तो बढ़ सकता है रिस्क

एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज कई बड़ें बैंकों को एटीएम कैश मैनेजमेंट सेवाएं देती है। कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी खराब है। इसके एंप्लॉयीज को समय पर सैलरी तक नहीं मिल पा रही है। अगर कंपनी की स्थिति ठीक नही होती है तो कई बड़े बैकों के एटीएम में कैश की कमी पैदा हो सकती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 1:17 PM
क्या आपको भी ATM से पैसे निकालने में दिक्कत आई है? AGS Transact दिवालिया हुई तो बढ़ सकता है रिस्क
क्रिसिल रेटिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, एजीएस ट्रांजेक्ट के पास पिछले साल 31 मार्च तक करीब 3,800 एटीएम और कैश रिसाइकिल मशीन (CRM) का नेटवर्क था।

क्या एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत आई है? कुछ दिन पहले कुछ जगहों पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पर्याप्त कैश नहीं होने की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी। दरअसल, एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज के एंप्लॉयीज ने एटीएम मशीन में कैश डालने से इनकार किया था, जिससे समस्या पैदा हुई थी। एटीएम ट्रांजेक्ट के एंप्लॉयीज को कई महीने से सैलरी नहीं मिली है। इसके विरोध में उन्होंने कैश डालने से इनकार कर दिया। आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है।

एजीएस ट्रांजेक्ट में रवि गोयल की 60 फीसदी हिस्सेदारी

AGS Transact रवि गोयल की कंपनी है। कंपनी में उनकी 60.5 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कैश मैनेजमेंट सेवाएं देने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। करीब 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली यह कंपनी दिवालिया होने के कगार पर है। इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। बैंक इस कंपनी को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो एजीएस ट्रांजेक्ट के दिवालया होने का खतरा बढ़ जाएगा।

कंपनी को एक साल से कैश की दिक्कत 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें