AC Tips: गर्मी के मौसम में AC अब हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। ज्यादातर लोग AC का कूल मोड इस्तेमाल करते हैं ताकि जल्दी से कमरा ठंडा हो जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC में एक और मोड होता है, ड्राई मोड। ये ड्राई मोड आपका कमरा बारीश वाले नमी (humidity) के मौसम में कमरा ठंडा करने के साथ आपके बिजली के बिल को कम करेगा।
