Air India का छात्रों को नए साल का तोहफा! फ्लाइट के किराए में मिलेगी 10% की छूट, ये लाभ भी दे रही एयरलाइन

Air India's new offer: एयर इंडिया ने विशेष छूट वाले किराए की शुरुआत की है। एयरलाइन अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर यात्रा करने वाले छात्रों को भारी डिस्काउंट दे रही है। नए ऑफर के तहत फ्लाइट के किराए में छात्रों को सभी उड़ानों के लिए बेस किराए पर 10% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा एयरलाइन नए साल से ठीक पहले कई और ऑफर दे रही है

अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Air India's new offer: एयर इंडिया ने नए साल से ठीक पहले युवाओं को बड़ी राहत दी है

Air India's new offer: भारत की प्रमुख वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया अपनी फ्लाइट में घरेलू और इंटरनेशनल रूट्स पर यात्रा करने वाले छात्रों को किराए में 10 फीसदी तक छूट देने की घोषणा की है। विशेष ऑफर के तहत छात्रों को सभी उड़ानों पर बेस किराए पर 10 फीसदी तक की छूट और 10 किलोग्राम अतिरिक्त सामान ले जाने की अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही छात्रों को एयर इंडिया के डायरेक्ट चैनलों जैसे कि airindia.com और Air India mobile ऐप पर बुकिंग करने पर एक बार मुफ्त डेट चेंज करने का विकल्प मिलेगा। छात्रों के लिए यह डिस्काउंट इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस केबिन में बुकिंग करते समय उपलब्ध हैं।

एयर इंडिया ने बुधवार को एक बयान में बताया, "इन नए छात्र किराया लाभों के साथ हम युवा यात्रियों को आसानी से दुनिया की खोज करने, विविध संस्कृतियों से जुड़ने और अपने दृष्टिकोण का विस्तार करने में मदद कर रहे हैं। एयर इंडिया में हम छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा के दौरान सहयोग देने और यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि पूर्ण-सेवा उड़ान सुलभ और फायदेमंद दोनों हो।"

Air India भारत को दुनिया के 42 देशों और देश भर के 49 शहरों से जोड़ता है। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों से रहने वाले छात्रों को इस छूट का अधिक लाभ मिलेगा। मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई बुकिंग पर सुविधा शुल्क माफ करके एयरलाइन विशेष लाभ दे रहा है।


छात्रों को कितना मिलेगा लाभ?

छात्र घरेलू उड़ानों पर 399 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 999 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा airindia.com या एयर इंडिया ऐप पर एयर इंडिया के बैंकिंग पार्टनर से UPI, नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर अतिरिक्त छूट उपलब्ध है। इन ऑफर के साथ छात्र 25% तक की बचत का आनंद ले सकते हैं।

'महाराजा क्लब' में शामिल होने का सुनहरा मौका

इसके अलावा, एयरलाइन एयर इंडिया अब अपने पूरे बेड़े में मुफ्त इनफ्लाइट मनोरंजन प्रदान करती है, जो सीट-बैक स्क्रीन या विस्टा स्ट्रीम के माध्यम से उपलब्ध है। एयरलाइन ने निजी उपकरणों के लिए नई वायरलेस स्ट्रीमिंग सेवा शुरू की है। एयरलाइन इंटरनेशनल उड़ानों पर वाई-फाई कनेक्टिविटी भी शुरू कर रही है, जो वर्तमान में चुनिंदा रूट्स पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- NIA Raid in Bihar: बिहार में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, AK-47 के सिलसिले में कई जिलो में छापेमारी

छात्र एयर इंडिया के उन्नत लॉयल्टी प्रोग्राम 'महाराजा क्लब' में शामिल हो सकते हैं। वह हर यात्रा पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। इन पॉइंट्स को कॉम्प्लीमेंट्री टिकट, अपग्रेड और बहुत कुछ के लिए भुनाया जा सकता है। महाराजा क्लब के सदस्य सीधे airindia.com या एयर इंडिया मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग करने पर 33 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।

किसे मिलेगा लाभ?

विशेष किराए का लाभ उठाने वाले छात्रों की उम्र घरेलू यात्रा के लिए कम से कम 12 वर्ष होना चाहिए। जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए 12 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। उनका कम से कम एक एकेडमिक ईयर के लिए फूल टाइम कोर्स में एडमिशन होना चाहिए। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों या विश्वविद्यालयों सहित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में भाग लेना चाहिए। इसके अलावा इंटरनेशनल यात्रा के लिए उनके पास वैध छात्र आईडी कार्ड, स्वीकृति पत्र या स्टूडेंट वीजा होना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।