New Rule 1 December 2024: 1 दिसंबर से एयरटेल, जियो, वोडाफोन और BSNL सिमा कार्ड यूजर्स के लिए परेशानियां बढ़ सकती है। हो सकता है कि यूजर्स को पहली तारीख से OTP मिलना बंद हो जाए। दरअसल TRAI ने OTP से भी बढ़ते ऑनलाइन स्कैम्स के कारण नए नियम बनाए हैं। अब ये नियम 1 दिसंबर से लागू हो सकते हैं। हालांकि, नए नियमों से यूजर्स साइबर धोखाधड़ी से बचने में मदद करेंगे लेकिन इससे सही OTP मैसेज भी फिल्टर हो जाएंगे। इंटरनेट और स्मार्टफोन्स ने जहां जीवन को आसान बनाया है, वहीं इनके साथ साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन स्कैम्स का खतरा भी बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने हाल ही में लोगों को इन खतरों से बचाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।