Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आज 22 अप्रैल को देश भर में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर 40 प्रतिशत तक की छूट के अलावा 3,000 रुपये प्रति 10 ग्राम गोल्ड पर छूट दे रहे हैं। एक्सपर्ट त्योहार के मौके पर लोगों को गोल्ड में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि लंबे समय में गोल्ड में निवेश ज्यादा रिटर्न दे सकता है। गोल्ड की कीमतों को तय करने वाले कारक काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं जिसके कारण आगे ये और ज्यादा फायदा दे सकता है।
वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 483 रुपये गिरकर 60,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी के लिए गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 16,675 लॉट के कारोबार में 483 रुपये या 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। एक्सपर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कारोबारियों के बेचने के कारण गिरावट आई। ग्लोबल मार्केट मन्यूयॉर्क में सोना 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,995.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह
एंजल वन के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश माल्या ने कहा कि लंबे समय में गोल्ड में निवेश फायदा देगा। ये आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को बैलेंस करने का काम भी करेगा। 2023 में 17 अप्रैल 2023 तक सोने का रिटर्न एमसीएक्स पर 7.5 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोने के लिए 8 प्रतिशत रहा है। एमसीएक्स पर डॉलर-रुपये के इक्वेशन में 11 फीसदी का डेप्रिसिएशन ने निवेशकों को बचाया है। साल 2022 में सोना वायदा लगभग 15 प्रतिशत ऊपर था।
ज्वैलर्स दे रहे हैं डिस्काउंट
पीपी ज्वेलर्स सभी सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज पर 40 प्रतिशत की छूट दे रहा है। दिल्ली में आरके ज्वैलर्स 22 और 23 अप्रैल को 63,000 रुपये के प्राइस के मुकाबले सिर्फ 59,900 रुपये में 24 कैरेट सोना दे रहा है। इस अक्षय तृतीया पर डायमंड ब्राइडल ज्वैलरी और कई अन्य ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च कर रहा है।
इस लेवल पर खरीदना चाहिए गोल्ड
एंजेल वन की अक्षय तृतीया गोल्ड स्पेशल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले अक्षय तृतीया तक सोने की कीमतें 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। अभी 10 ग्राम गोल्ड की कीमतें 60,500 रुपये हैं। एक्सपर्ट ये सलाह दे रहे हैं कि गोल्ड की कीमतें 57,000-58000 रुपये के आसपास आने पर निवेशक गोल्ड में निवेश बढ़ाएं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोना लगातार नए उच्चतम स्तर बना रहा है। सोने की कीमतें पिछले दो सालों से अपनी ऊपरी स्तरों को ही छू रही हैं।
बीते 11 साल में डबल हुए सोने के दाम
11 साल पहले 24 अप्रैल 2012 को सोने का भाव अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोने का भाव 29,020 रुपये था। अब 11 साल बाद सोने की कीमत 60,000 रुपये को पास कर गई है। बीते साल अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 50,808 रुपये था। बीते साल के मुकाबले इस साल सोने के भाव में अक्षय तृतीया के दिन 19 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। नीचे साल 2012 से साल 2023 तक अक्षय तृतीया के दिन गोल्ड का जो भाव रहा है, वह बताया गया है।
अक्षय तृतीया के दिन बीते 12 सालों में ये रहे सोने और चांदी के दाम। (ये दाम केडिया एडवाइजरी से लिये गए हैं।)