Akshaya Tritiya 2025: महंगे गोल्ड के बावजूद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ता मिल रहा है सोना, यहां जानिये क्या है ऑफर
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का त्योहार भारत में सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना सुख और सौभाग्य लाता है। लेकिन इस साल 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 98000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचने के कारण कई लोग निवेश को लेकर कन्फ्यूजन में हैं
Akshaya Tritiya 2025: कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल पेमेंट ऐप्स ने खास ऑफर लॉन्च किए हैं।
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का त्योहार भारत में सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना सुख और सौभाग्य लाता है। लेकिन इस साल 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 98000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचने के कारण कई लोग निवेश को लेकर कन्फ्यूजन में हैं। हालांकि, ऐसे समय में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल पेमेंट ऐप्स ने खास ऑफर लॉन्च किए हैं, जिनके जरिए आप न सिर्फ सोना खरीद सकते हैं, बल्कि कैशबैक, रिवॉर्ड्स और एक्स्ट्रा सोना भी पा सकते हैं।
ऑनलाइन गोल्ड खरीदना है फायदे का सौदा
अगर आप इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना चाहते हैं लेकिन ऊंची कीमतों के कारण थोड़ा परेशान हैं, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और स्मार्ट पेमेंट ऑप्शंस का इस्तेमाल कर सेविंग के साथ-साथ एक्स्ट्रा सोना भी पा सकते हैं। यह तरीका पारंपरिक दुकानों की तुलना में अधिक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
JioFinance का फ्री गोल्ड का ऑफर
JioFinance ऐप पर 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक डिजिटल गोल्ड खरीदने वालों को फ्री सोना मिल रहा है। अगर कोई ग्राहक 1,000 रुपये से 9,999 रुपये तक का डिजिटल गोल्ड खरीदता है, तो उसे 1% मूल्य का फ्री गोल्ड मिलेगा। वहीं, 10,000 रुपये से अधिक की खरीद पर 2% फ्री गोल्ड मिलेगा। इसके लिए JIOGOLD या JIOGOLDAT100 कोड का इस्तेमाल करना जरूरी है। यह ऑफर एक यूजर के लिए अधिकतम खरीद पर लागू होगा, और अधिकतम 21,000 रुपये तक का फ्री गोल्ड मिल सकता है।
BharatPe का अक्षय तृतीया पर ऑफर
इसी तरह BharatPe ने भी ‘गोल्ड महोत्सव’ शुरू किया है, जिसमें 5,000 रुपये या उससे अधिक का डिजिटल गोल्ड एक बार में खरीदने पर 1% एक्स्ट्रा सोना ग्राहकों के पोर्टफोलियो में जोड़ दिया जाएगा। यह ऑफर 1 मई 2025 तक वैलिड है।
Amazon Pay से खरीद पर 1% कैशबैक
Amazon Pay भी डिजिटल गोल्ड खरीदने पर 1% कैशबैक दे रहा है, जिसकी अधिकतम सीमा 1,000 रुपये है। यह ऑफर 1 मई तक वैलिड है। ध्यान दें कि कम से कम 100 रुपये की खरीद करनी होगी और पेमेंट सिर्फ Amazon Pay UPI से ही करना होगा।
क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने पर भी सेविंग
सोना खरीदने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट इस्तेमाल करके भी काफी सेविंग कर सकते हैं। CardInsider के फाउंडर अंकुर मित्तल के मुताबिक, Swiggy HDFC क्रेडिट कार्ड से 10% तक कैशबैक मिलता है, जिससे यूजर 1,500 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर गोल्ड खरीदने पर ऑफर
Titan SBI क्रेडिट कार्ड मिया, कैरटलेन और जोया जैसे ज्वेलरी आउटलेट्स पर 5% कैशबैक देता है, जिसकी तिमाही सीमा 10,000 रुपये है। इसके अलावा HDFC SmartBuy और ICICI iShop जैसे प्लेटफॉर्म्स से वाउचर खरीदकर आप एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट्स पा सकते हैं, जिन्हें बाद में ऑनलाइन सोना खरीदने में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tata Neu कार्ड से भी मिल रहा फायदा
HDFC Bank Tata Neu Infinity क्रेडिट कार्ड से Tanishq जैसे ब्रांड्स पर खर्च करने पर 7% तक कैशबैक NeuCoins के रूप में मिलता है। 1 NeuCoin = 1 रुपये की वैल्यू रखता है और इसे ब्रांड्स पर रिडीम किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप HDFC SmartBuy से 10,000 रुपये का Amazon Pay गिफ्ट कार्ड Infinia कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको यह केवल 8,350 रुपये में मिल सकता है क्योंकि आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स 1,650 रुपये के होंगे। फिर इस गिफ्ट कार्ड से आप आसानी से ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं।