Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद को बेहद शुभ माना जाता है। यही वजह है कि यह धनतेरस के साथ सबसे बड़ा सोने की खरीदारी वाला दिन माना जाता है। लेकिन इस बार सोने के खरीदारों के मन में एक बड़ा सवाल है- क्या पिछले साल की शानदार रिटर्न के बाद सोना आगे भी बाकी हाई-रिस्क एसेट्स से बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा?
