Akshaya Tritiya 2025: हिंदू पंचांग का अत्यंत शुभ त्योहार अक्षय तृतीया आज 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन नए निवेश, प्रॉपर्टी खरीदने और खासतौर पर सोना खरीदने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना कभी कम नहीं होता, बल्कि लगातार सुख और सौभाग्य लाता है। यही कारण है कि चाहे सोने का दाम 1 लाख रुपये के पास पहुंच गया है लेकिन तब भी लोग गोल्ड में पैसा निवेश करना चाहते हैं या सोने के गहने खरीदना चाहते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि देश के बड़े ज्वैलरी ब्रांड 22 कैरेट सोना आज 30 अप्रैल 2025 को किस भाव पर बेच रहे हैं।
Akshaya Tritiya 2025: क्यों खास है अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना?
अक्षय तृतीया को ‘अखा तीज’ भी कहा जाता है। इस दिन किसी भी शुभ काम की शुरुआत बिना मुहूर्त के की जा सकती है। परंपरागत रूप से लोग सोने के सिक्के, गहने या बिस्किट खरीदते हैं। आजकल डिजिटल युग में डिजिटल गोल्ड, गोल्ड सेविंग प्लान और गोल्ड म्यूचुअल फंड्स जैसे फेमस हैं।
क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?
हाल के महीनों में सोने की कीमतों में लगातार तेजी आई है। इसके पीछे कई कारण हैं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों द्वारा की जा रही भारी खरीदारी और सुरक्षित निवेश के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि। 24 कैरेट सोना अब 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच चुका है, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।
देश के प्रमुख ज्वेलर्स की 22 कैरेट सोने की कीमतें
कल्याण ज्वेलर्स – 9,005 रुपये प्रति ग्राम
तनिष्क – 8,980 रुपये प्रति ग्राम
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स – 8,980 रुपये प्रति ग्राम
जॉयअलुक्कास – 8,980 रुपये प्रति ग्राम
(खरीदने से पहले ब्रांच में जरूर पता कर लें।)
कैसे तय होती है सोने की कीमत
गोल्ड ज्वेलरी का फाइनल प्राइस कैसे तय होता है?
अंतिम कीमत = (गोल्ड रेट × वजन) + मेकिंग चार्ज + 3% जीएसटी + 45 रुपये (हॉलमार्किंग चार्ज)
मेकिंग चार्ज ब्रांड और डिजाइन पर निर्भर करता है।
हॉलमार्किंग चार्ज प्रति पीस 45 रुपये प्रति ज्वेलरी आइटम है।