Big News for Delivery Agents: जोमेटौ, फ्लिपकार्ट, Amazon, Blinkit जैसे तमाम ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले डिलिवरी एजेंटों के लिए बड़ी खबर है। अब जल्द उन्हें भी पेंशन, प्रॉविडेंट फंड, हेल्थ इंश्योरेंस जैसी तमाम सुविधा मिलेंगी। मोदी सरकार जल्द ये नीति लेकर आने वाली है। श्रम मंत्रालय बजट से पहले यानी 1 फरवरी से पहले इस नीति को लाने पर विचार कर रही है। अभी तक ऐसे डिलिवरी एजेंट या गिग वर्कर्स को उनके प्रोजेक्ट या डिलिवरी की संख्या के आधार पर पैसा मिलता है। इस तरह के पार्ट टाइम काम में पेंशन, PF, इंश्योरेंस जैसे फायदे नहीं मिलते। अब सरकार ऐसे गिग वर्कर्स की सोशल सिक्योरिटी के लिए नीति लाने वाली है।