राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हो रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ पर हुई चर्चा किया। उन्होंने इसके महत्व पर जोर देते हुए प्रियंका गांधी के उस दावे को गलत बताया, जिसमें कहा गया था कि यह बहस पश्चिम बंगाल चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है। सदन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “कुछ सदस्यों ने पूछा कि आज ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा की क्या जरूरत है। लेकिन इस गीत के प्रति सम्मान और इस पर बातचीत की आवश्यकता पहले भी थी, आज भी है और 2047 में भी रहेगी।”
