Get App

'वंदे मातरम् का विरोध कांग्रेस के खून में है...', प्रियंका गांधी के सवालों का अमित शाह ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की उस टिप्पणी पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि यह चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव आने वाले हैं।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन वंदे मातरम सिर्फ बंगाल तक सीमित नहीं है। आज भी जब हमारे सैनिक सीमा पर शहीद होते हैं, जब हमारे पुलिसकर्मी अपनी जान देते हैं, तो एक ही आवाज सुनाई देती है- वंदे मातरम

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 2:33 PM
'वंदे मातरम् का विरोध कांग्रेस के खून में है...', प्रियंका गांधी के सवालों का अमित शाह ने दिया जवाब
अमित शाह ने कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि यह चर्चा बंगाल चुनावों की वजह से हो रही है।

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हो रही है। वहीं  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ पर हुई चर्चा किया। उन्होंने इसके महत्व पर जोर देते हुए प्रियंका गांधी के उस दावे को गलत बताया, जिसमें कहा गया था कि यह बहस पश्चिम बंगाल चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है। सदन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “कुछ सदस्यों ने पूछा कि आज ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा की क्या जरूरत है। लेकिन इस गीत के प्रति सम्मान और इस पर बातचीत की आवश्यकता पहले भी थी, आज भी है और 2047 में भी रहेगी।”

प्रियंका गांधी के सवालों का अमित शाह ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की उस टिप्पणी पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि यह चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव आने वाले हैं।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन वंदे मातरम सिर्फ बंगाल तक सीमित नहीं है। आज भी जब हमारे सैनिक सीमा पर शहीद होते हैं, जब हमारे पुलिसकर्मी अपनी जान देते हैं, तो एक ही आवाज सुनाई देती है- वंदे मातरम।”

अमित शाह ने कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि यह चर्चा बंगाल चुनावों की वजह से हो रही है। ऐसी बातें कहकर वे हमारे राष्ट्रीय गीत की महिमा को कम करके दिखाना चाहते हैं।” गृह मंत्री ने आगे कहा, “यह सही है कि वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय बंगाल से थे और आनंद मठ की कहानी भी वहीं से शुरू हुई थी, लेकिन वंदे मातरम सिर्फ बंगाल या भारत तक सीमित नहीं रहा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें