Get App

अमूल के करोड़ों ग्राहकों को लगने वाला है झटका, महंगे होने वाले हैं ये प्रोडक्ट

Amul: आपकी अमूल चॉकलेट महंगी होने वाली है। चॉकलेट बनाने के लिए जरूरी कोको बीन्स (Cocoa Beans) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण अमूल चॉकलेट की कीमतों में बढ़ाने जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 12:37 PM
अमूल के करोड़ों ग्राहकों को लगने वाला है झटका, महंगे होने वाले हैं ये प्रोडक्ट
Amul: अमूल चॉकलेट महंगी होने वाली है।

Amul: आपकी अमूल चॉकलेट महंगी होने वाली है। चॉकलेट बनाने के लिए जरूरी कोको बीन्स (Cocoa Beans) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण अमूल चॉकलेट की कीमतों में बढ़ाने जा रहा है। भारत में प्रति किलोग्राम कोको बीन्स की कीमत लगभग 150-250 रुपये से बढ़कर 800 रुपये हो गई है।

कोको बीन्स की बढ़ती कीमतों ने किया परेशान

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार कोको की कीमतों में यह बढ़ोतरी दुनिया भर में आई है। चॉकलेट बनाना वाली कंपनियां कीमतें बढ़ाने या चॉकलेट प्रोडक्ट का साइज को छोटा करने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंडस्ट्री की कई कंपनियां कोको बीन्स की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। अमूल के अलावा आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी बास्किन रॉबिंस और स्नैकिंग ब्रांड Kellanoca सहित कई डेयरी कंपनियां कोको की बढ़ती कीमतों से परेशानी महसूस कर रही हैं।

अमूल इतनी बढ़ा सकता है चॉकलेट की कॉस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें