Marriage Gift Tax: भारत में शादी सिर्फ एक सामाजिक रस्म नहीं, बल्कि उपहारों और खर्चों से भरा एक अहम मौका होता है। ऐसे में अक्सर सवाल उठता है कि शादी के अवसर पर मिले तोहफों पर भी क्या इनकम टैक्स देना होता है? जवाब है- हां भी और नहीं भी। यह असल में इस बात पर निर्भर करता है कि गिफ्ट किससे, कब और किसे मिला।