Get App

फीचर फोन से भी होता है यूपीआई पेमेंट, जानें UPI 123PAY का पूरा प्रोसेस

फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले लोग 123PAY के जरिये डिजिटली पेमेंट कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2022 पर 9:19 AM
फीचर फोन से भी होता है यूपीआई पेमेंट, जानें UPI 123PAY का पूरा प्रोसेस
फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले यूजर अब 123PAY के जरिये डिजिटली पेमेंट कर पाएंगे।

देश में ऑनलाइन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए सरकार जल्द फीचर फोन के लिए यूपीआई सर्विस लेकर आई है। नेशनल पेमेंट कॉऑपरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस सर्विस को बनाया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल की शुरुआत में इसे लॉन्च कर दिया। फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले लोग 123PAY के जरिये डिजिटली पेमेंट कर सकते हैं। फीचर फोन यूजर चार तकनीक का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। चार तकनीक में IVR नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप, मिस्ड कॉल और साउंड बेस्ड तकनीक के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

यहां आपके फीचर फोन के साथ आईवीआर नंबर के जरिए 123PAY के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के स्टेप्स बताए गए हैं। इसके लिए आपको पहले UPI आईडी बनानी होगी।

- अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर यानी फीचर फोन से आईवीआर नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581, या 6366 200 200) डायल करें।

- आईवीआर कॉल पर उस खाते के बैंक के नाम को बताएं जिसके लिए आप यूपीआई बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें