जब आप किसी के लोन के गारंटर बनते हैं, तो इसका मतलब है कि यदि उधारकर्ता लोन नहीं चुका पाता, तो आपको उसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी। आमतौर पर परिवार या भरोसेमंद दोस्त इस भूमिका में होते हैं, लेकिन बैंक यह भी जांचता है कि गारंटर लोन चुकाने में सक्षम है या नहीं।
