Gold and Silver Price: संवत 2080 के खत्म होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतें नए हाई पर पहुंच गई हैं। इसकी वजह केंद्रीय बैंक की ओर से मांग, वैश्विक आर्थिक बदलाव और सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की अच्छी डिमांड रही। आर्थिक अनिश्चितता के बीच पोर्टफोलियो में विविधता लाने की चाहत रखने वाले निवेशकों ने इन मेटल्स की कीमतों में तेजी को और बढ़ावा दिया है। सिटी के मैक्स लेटन, निर्मल बंग सिक्योरिटीज के कुणाल शाह और मेटलफोकस के चिराग शेठ इन कमोडिटीज में आगे भी मजबूती बने रहने की उम्मीद कर रहे हैं। इन एक्सपर्ट्स ने आपूर्ति घाटे और सेक्टर्स में इन मेटल्स की बढ़ती मांग के कारण हाई प्राइस टारगेट्स का अनुमान लगाया है।