Get App

संवत 2080 खत्म होने पर नए हाई पर सोना और चांदी, 2025 में और बढ़ सकती हैं कीमतें

Gold and Silver Price Prediction: सोने में मामूली करेक्शन देखने को मिल सकता है, लेकिन निवेश के रूप में सोने की अंडरलाइंग स्ट्रेंथ बरकरार है। लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। निर्मल बंग सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का मानना है कि सोने में लागातर तेजी भू-राजनीतिक और आर्थिक कारकों के अलाइनमेंट के चलते है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 11:23 PM
संवत 2080 खत्म होने पर नए हाई पर सोना और चांदी, 2025 में और बढ़ सकती हैं कीमतें
सिटी ने साल की शुरुआत से ही सोने के लिए अपना टारगेट 3,000 डॉलर प्रति औंस बनाए रखा है।

Gold and Silver Price: संवत 2080 के खत्म होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतें नए हाई पर पहुंच गई हैं। इसकी वजह केंद्रीय बैंक की ओर से मांग, वैश्विक आर्थिक बदलाव और सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की अच्छी डिमांड रही। आर्थिक अनिश्चितता के बीच पोर्टफोलियो में विविधता लाने की चाहत रखने वाले निवेशकों ने इन मेटल्स की कीमतों में तेजी को और बढ़ावा दिया है। सिटी के मैक्स लेटन, निर्मल बंग सिक्योरिटीज के कुणाल शाह और मेटलफोकस के चिराग शेठ इन कमोडिटीज में आगे भी मजबूती बने रहने की उम्मीद कर रहे हैं। इन एक्सपर्ट्स ने आपूर्ति घाटे और सेक्टर्स में इन मेटल्स की बढ़ती मांग के कारण हाई प्राइस टारगेट्स का अनुमान लगाया है।

cnbctv18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिटी में कमोडिटीज के ग्लोबल हेड मैक्स लेटन का कहना है कि बढ़ती दरों और मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बीच सोने ने बहुत स्थिर, सकारात्मक गति दिखाई है। सिटी ने साल की शुरुआत से ही सोने के लिए अपना टारगेट 3,000 डॉलर प्रति औंस बनाए रखा है। लेटन का मानना ​​है कि अगले छह महीनों में इस टारगेट को हासिल किया जा सकता है।

लेटन ने इस साल सोने में आई 35% की तेजी का श्रेय मजबूत निवेश मांग को दिया है। यह मांग खास तौर पर एशिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के केंद्रीय बैंकों और ETF बायर्स की ओर से रही। तीसरी तिमाही में उत्तरी अमेरिका से ETF की मांग सबसे ज्यादा रही।

चांदी को लेकर क्या अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें