ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या होता है अंतर, यहां जानिए पूरी डिटेल

डिजिटल बैंकिंग (Online Banking) के इस दौर में बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान कार्ड बेस्ड ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराते हैं। इसी के तहत लोग ATM कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 17, 2022 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
बहुत से लोग अभी तक नहीं जानते हैं कि ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं ?

ऑनलाइन के इस युग में बैक या वित्तीय संस्थान कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराते हैं। ताकि ग्राहकों को आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके। अब अकाउंट खोलने से लेकर पैसों का लेनदेन तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। बैंक अपने ग्राहकों को ATM कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराती है। इन कार्ड्स के जरिए पैसे निकालने से लेकर खरीदारी करना तक आसान हो जाता है। बहुत से लोग जो अभी तक नहीं जानते हैं कि ATM, डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं ?

जानिए क्या होता है ATM कार्ड

ATM कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ कैश निकालने के लिए ATM मशीनों में किया जा सकता है। इस कार्ड से ट्रांजेक्शन के लिए आपको एक पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (PIN) की जरूरत होती है। ATM कार्ड आपके करेंट अकाउंट या बैंक में रखे सेविंग अकाउंट से जुड़ा होता है। इसे सिर्फ ATM मशीन में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। कहीं भी ऐसी जगह, जहां ATM मशीन नहीं है। उसकी जगह कोई और विकल्‍प है, तो इस कार्ड के जरिए आप कैश नहीं निकाल सकते हैं। इस पर बैंक ग्राहकों को कर्ज भी नहीं दिया जाता है।


डेबिट कार्ड

ATM कार्ड की तरह ही डेबिट कार्ड भी होता है। जिसमें सिर्फ इतना अंतर होता है कि इस पर मास्‍टरकार्ड, रुपे या फिर वीजा का लोगो लगा होता है। इसको ATM मशीन से पैसा निकालने में तो उपयोग किया ही जाता है। साथ ही इसे आप ऑनलाइन पेमेंट और डेबिट कार्ड एक्‍सेप्‍ट करने वाले जगहों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। डेबिट कार्ड ग्राहकों के लिए बेहतर होता है। इसमें ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की तरह ब्याज नहीं भरना होता है।

Tax-Savings FD: Tax भी बचाना है और ब्याज भी कमाना है तो देखिए इन बैंकों के FD, मिलेगा 7.4% तक ब्याज

क्रेडिट कार्ड

बैंक के सभी ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं नहीं होकत ड यूजर्स के पास नहीं होता है। यह सिर्फ कुछ लोगों को ही दिया जाता है। अगर आपके खाते में पैसा नहीं है तो भी आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट और अन्‍य खर्च कर सकते हैं। हालांकि बाद में आपको इन पैसों को कुछ ब्‍याज के साथ बैंक को देना होता है। इसके तहत लोन ले सकते हैं। इसका उपयोग ATM से पैसा निकालने के लिए नहीं किया जा सकता, क्‍योंकि यह बैंक खाते से लिंक नहीं होता है। वहीं इसे ऑनलाइन पेंमेट के साथ ही रुपे, मास्‍टर और वीजा कार्ड एक्‍सेप्‍ट करने वाली जगह पर भी यूज किया जा सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 17, 2022 4:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।