क्या आप भी हर बार एटीएम से पैसे निकालते समय दो बार कैंसिल बटन दबाते हैं? ये सोचकर कि आपका पिन चोरी नहीं होगा? अगर हां, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ये तरीका सिर्फ अफवाह है। शायद आपको भी ये मैसेज मिला होगा कि ऐसा करने से आपका पिन चोरी नहीं होगा और आप हैकिंग से बच जाएंगे। सोशल मीडिया पर यह ट्रिक इतनी वायरल हुई कि हजारों लोग इसे फॉलो करने लगे। लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग है। न तो यह तरीका आपके पैसे बचाता है और न ही पिन चोरी होने से रोकता है।