Get App

ATM में कैंसिल बटन डबल प्रेस करने पर पिन सेफ रहता है? जानिये क्या है सच

क्या आप भी हर बार एटीएम से पैसे निकालते समय दो बार कैंसिल बटन दबाते हैं? ये सोचकर कि आपका पिन चोरी नहीं होगा? अगर हां, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ये तरीका सिर्फ अफवाह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 5:56 PM
ATM में कैंसिल बटन डबल प्रेस करने पर पिन सेफ रहता है? जानिये क्या है सच
क्या आप भी हर बार एटीएम से पैसे निकालते समय दो बार कैंसिल बटन दबाते हैं?

क्या आप भी हर बार एटीएम से पैसे निकालते समय दो बार कैंसिल बटन दबाते हैं? ये सोचकर कि आपका पिन चोरी नहीं होगा? अगर हां, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ये तरीका सिर्फ अफवाह है। शायद आपको भी ये मैसेज मिला होगा कि ऐसा करने से आपका पिन चोरी नहीं होगा और आप हैकिंग से बच जाएंगे। सोशल मीडिया पर यह ट्रिक इतनी वायरल हुई कि हजारों लोग इसे फॉलो करने लगे। लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग है। न तो यह तरीका आपके पैसे बचाता है और न ही पिन चोरी होने से रोकता है।

दरअसल, PIB की फैक्ट चेक टीम ने साफ कहा है कि यह दावा पूरी तरह झूठा है। यहां तक कि RBI ने भी कभी ऐसा कोई सुझाव जारी नहीं किया। असल में Cancel बटन सिर्फ ट्रांजैक्शन को कैंसिल करने के लिए होता है, न कि आपके पिन को सेफ करने के लिए। फिर ATM फ्रॉड से असली सुरक्षा कैसे होगी?

सोशल मीडिया पर 2022 और 2023 में यह मैसेज खूब वायरल हुआ था कि पिन डालने से पहले या बाद में Cancel बटन दो बार दबाने से हैकिंग से बच सकते हैं। लेकिन हाल ही में PIB फैक्ट चेक टीम ने साफ कर दिया है कि इस ट्रिक का पिन सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। यहां तक कि आरबीआई ने भी कभी ऐसा कोई सुझाव जारी नहीं किया।

असल में Cancel बटन सिर्फ ट्रांजैक्शन को बीच में रोकने का काम करता है। यानी अगर आप गलती से गलत ऑप्शन चुन लें या कैश निकालने का प्लान बदल दें, तो इस बटन से ट्रांजैक्शन कैंसल कर सकते हैं। लेकिन यह पिन चोरी या डेटा हैकिंग को नहीं रोकता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें