आज नो योर कंपनी में सीएनबीसी अवाज की बात हुई देश की इकलौती प्योर प्ले ऑटो रिक्शा कंपनी अतुल ऑटो के मैनेजमेंट से। अतुल ऑटो घरेलू और विदेशी बाजारों में ऑटो रिक्शा बनाती और बेचती है। हाल में आए सितंबर ऑटो सेल्स के आंकड़े कंपनी के पक्ष में रहे, जहां कंपनी की कुल सेल्स में 26 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। आगे के लिए क्या है कंपनी का प्लान? और कैसा है कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बताने के लिए सीएनबीसी -आवाज़ के साथ जुड़े अतुल ऑटो के प्रेसिडेंट-फाइनेंस, जितेंद्र अधिया। सबसे आइए अतुल ऑटो के कारोबार के बारे में जन लेते हैं।
