Get App

know your company : अतुल ऑटो की कहानी सुनें कंपनी मैनेजमेंट की जुबानी, एक्सपर्ट से जाने स्टॉक में क्या हो निवेश रणनीति

अतुल ऑटो घरेलू और विदेशी बाजारों में ऑटो रिक्शा बनाती और बेचती है। हाल में आए सितंबर ऑटो सेल्स के आंकड़े कंपनी के पक्ष में रहे, जहां कंपनी की कुल सेल्स में 26 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। अतुल ऑटो अहमदाबाद में स्थित एक थ्री-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 3:13 PM
know your company : अतुल ऑटो की कहानी सुनें कंपनी मैनेजमेंट की जुबानी, एक्सपर्ट से जाने स्टॉक में क्या हो निवेश रणनीति
अतुल ऑटो का मार्केट कैप करीब 1800 करोड़ रुपए है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 42.73 फीसदी है। कंपनी में विजय केडिया की 18.20 फीसदी हिस्सेदारी है

आज नो योर कंपनी में सीएनबीसी अवाज की बात हुई देश की इकलौती प्योर प्ले ऑटो रिक्शा कंपनी अतुल ऑटो के मैनेजमेंट से। अतुल ऑटो घरेलू और विदेशी बाजारों में ऑटो रिक्शा बनाती और बेचती है। हाल में आए सितंबर ऑटो सेल्स के आंकड़े कंपनी के पक्ष में रहे, जहां कंपनी की कुल सेल्स में 26 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। आगे के लिए क्या है कंपनी का प्लान? और कैसा है कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बताने के लिए सीएनबीसी -आवाज़ के साथ जुड़े अतुल ऑटो के प्रेसिडेंट-फाइनेंस, जितेंद्र अधिया। सबसे आइए अतुल ऑटो के कारोबार के बारे में जन लेते हैं।

अतुल ऑटो का कारोबार

अतुल ऑटो अहमदाबाद में स्थित एक थ्री-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी है। अतुल ऑटो देश की इकलौती प्योर प्ले ऑटो रिक्शा कंपनी है। कंपनी घरेलू और विदेशी बाजारों में ऑटो रिक्शा बनाती और बेचती है। कंपनी के पास डीजल, पेट्रोल, CNG, LPG और ई-वाहन की रेंज है। कंपनी के पास 2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी। कंपनी की इंस्टॉल्ड क्षमता 1,20,000 वाहनों की है।

अतुल ऑटो सितंबर सेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें