Get App

Auto stocks : जुलाई में कमजोर बिक्री से ऑटो शेयरों का मूड हुआ खराब, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और आयशर में 3% तक की गिरावट

Auto stocks : जुलाई में आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट आई है। जबकि एमएंडएम की बिक्री में मामूली बढ़त देखने को मिली है। जुलाई में अधिकांश वाहन निर्माताओं की बिक्री बाजार के अनुमान से काफी कम रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2024 पर 2:39 PM
Auto stocks : जुलाई में कमजोर बिक्री से ऑटो शेयरों का मूड हुआ खराब, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और आयशर में 3% तक की गिरावट
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि जुलाई के आंकड़ों में कमर्शियल व्हीकल्स के लिए कमजोरी और पैसेंजर व्हीकल्स के लिए संभावित कमजोरी के संकेत मिले हैं

Auto stocks : जुलाई महीने में कमजोर मासिक बिक्री आंकड़ों के कारण ऑटों शेयरों को लेकल निवेशकों की धारणा खराब हो गई है। इसके कारण 2 अगस्त को ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयरों में कल 2 अगस्त के कारोबारी सत्र में 1-3 फीसदी की गिरावट आई, जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 2 फीसजी की गिरावट दर्ज की गई।

आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की बिक्री घटी

आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 67,265 यूनिट रह गई। ये बिक्री नोमुरा के अनुमानित 71,500 इकाई से भी कम है। टाटा मोटर्स की कुल बिक्री भी जुलाई में 11 फीसदी घटकर 71,996 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 80,633 यूनिट थी। इसी तरह, जुलाई में मारुति सुजुकी की बिक्री में भी साल दर साल आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

एमएंडएम की बिक्री में मामूली बढ़त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें