Auto stocks : जुलाई महीने में कमजोर मासिक बिक्री आंकड़ों के कारण ऑटों शेयरों को लेकल निवेशकों की धारणा खराब हो गई है। इसके कारण 2 अगस्त को ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयरों में कल 2 अगस्त के कारोबारी सत्र में 1-3 फीसदी की गिरावट आई, जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 2 फीसजी की गिरावट दर्ज की गई।
