Get App

Bank Fraud: बैंक में अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं? जानिए आपको क्या करना है

आम तौर पर बैंक में जमा पैसा सुरक्षित होता है। फिर भी हाल में आए कुछ मामलों ने ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है। इनमें फ्रॉड में बैंक एंप्लॉयीज शामिल पाए गए हैं। ऐसे में ग्राहकों को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जिससे फ्रॉड के मामलों को रोकने में मदद मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 6:09 PM
Bank Fraud: बैंक में अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं? जानिए आपको क्या करना है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे ज्यादातर मामलों में बैंक ग्राहक की शिकायत पर एक्शन लेते हैं। ज्यादातर मामलों में एंप्लॉयीज को नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाता है।

पुरानी कहावत है कि जब खुद सिपाही चोर बन जाए तो चोरी कैसे रुकेगी। दरअसल, पिछले कुछ समय से बैंक के एंप्लॉयीज के फ्रॉड में शामिल होने की कई खबरें आई हैं। इससे बैंक के ग्राहकों को अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है। लोग घर में चोरी के डर से पैसै नहीं नहीं रखते हैं। उन्हें बैंक में पैसे रखना सुरक्षित लगता है। लेकिन, हाल में हुई कुछ घटनाओं के बाद लोगों को बैंक में जमा अपने पैसे की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

बैंक के एंप्लॉयी ने अपनी आईडी का किया था दुरुपयोग

फ्रॉड के कुछ मामलों में बैंक के एंप्लॉयीज शामिल पाए गए हैं तो कुछ में पूर्व कर्मचारी ने घोटाला किए हैं। करीब डेढ साल पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में खालसा कॉलेज स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के एंप्लॉयी बीएस मिश्रा को घोटाले में शामिल पाए जाने के बाद बैंक ने निलंबित कर दिया था। उन पर कई ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा पैसे निकालने का आरोप था। उन्होंने इसके लिए अपने सिस्टम आईडी के साथ दूसरे एंप्लॉयीज के आईडी का इस्तेमाल किया था। यह फ्रॉड 2021-22 के बीच किया गया था। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर फाइल की थी।

बैंक मैनेजर ने महिला के अकाउंट से निकाले थे करोड़ों रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें