Bank Holiday: आज 1 अप्रैल 2025 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी 1 अप्रैल को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक हर फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन बैंकों का क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स होता है, जिस कारण बैंकिंग सर्विस बंद रहती हैं। हालांकि, नेट बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन की सर्विस मिलती रहेगी। अप्रैल में बैंक वीकेंड और त्योहार की छुट्टी मिलाकर 16 दिन बंद रहने वाले हैं। यहां जानें कि अप्रैल में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे, ताकि आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को मैनेज कर सकें।