Bank Holiday in March 2025: मार्च मे बैंक 14 दिन बंद रहने वाले हैं। 14 दिनों की बैंकों की छुट्टी में पांच रविवार, दो शनिवार और त्योहार के कारण होने वाली छुट्टी शामिल है। यानी, बैंक मार्च में त्योहारों के कारण सात दिन बंद रहन वाले हैं। मार्च में होली, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, पारसी नववर्ष आदि शामिल है। कई त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। अगर आपका मार्च में बैंक जाने का प्लान है तो पहले इन छुट्टियों को जान लें।