Bank Holiday in September 2025: जैसे ही सितंबर 2025 नजदीक आ रहा है, बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर भी लोग देखने लगे हैं। बैंक के करोड़ों ग्राहकों को बता दें कि सितंबर में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इसमें फेस्टिवल के अलावा वीकली छुट्टियां भी शामिल हैं। यानी, त्योहारों के कारण बैंक 9 दिन बंद रहने वाले हैं। सितंबर महीने में ओणम, नवरात्रि और ईद का त्योहार है जिसके कारण बैंकों को ज्यादा छुट्टी मिली हुई है।
हालांकि, ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम जैसी डिजिटल सर्विस छुट्टी के दिनों में भी जारी रहेंगी। सिर्फ चेक क्लीयरिंग और अन्य काम जो बैंक के फिजिकल ऑपरेशन से जुड़े हैं, वे इन दिनों प्रोसेस नहीं होंगे।
सितंबर 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट
3 सितंबर (मंगलवार): करमा पूजा – रांची में बैंक बंद रहेंगे।
4 सितंबर (बुधवार): फर्स्ट ओणम – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
5 सितंबर (गुरुवार): ईद-ए-मिलाद, मिलाद-उन-नबी, तिरुवोनम, गणेश चतुर्थी, इंद्रजात्रा – अहमदाबाद, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई समेत कई शहरों में बैंक बंद होंगे।
6 सितंबर (शुक्रवार): इंद्रजात्रा, गंगटोक में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
12 सितंबर (गुरुवार): ईद-ए-मिलाद के अगले दिन – जयपुर, जम्मू और श्रीनगर में छुट्टी रहेगी।
22 सितंबर (सोमवार): नवरात्र स्थापना – जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर (मंगलवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन – जयपुर में छुट्टी होगी।
29 सितंबर (सोमवार): महा सप्तमी, दुर्गा पूजा – अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
30 सितंबर (मंगलवार): महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा – अगरतला, रांची, कोलकाता, पटना, भुवनेश्वर और अन्य शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
सितंबर में सभी राज्यों में बैंक इन तारीखों पर भी बंद रहेंगे।
अगर आपको किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए ब्रांच जाना है तो इन तारीखों से पहले अपनी योजना बना लें। डिजिटल ट्रांजेक्शन छुट्टियों में भी होते रहेंगे, लेकिन चेक क्लीयरिंग और अन्य ऑफलाइन बैंकिंग सर्विस अगले वर्किंग डे पर प्रोसेस होंगी।