Bank Holiday: देश में शनिवार 22 मार्च को बैंक बंद होंगे या नहीं? कल शनिवार के दिन प्रोफेशनल अपना बैंक जाकर काम निपटाते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस होने के कारण वह बैंक का काम नहीं निपटा पाते हैं। ऐसे में वह अपना बैंक जाकर काम निपटाने का काम शनिवार को करते हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि शनिवार को बैंक बंद होंगे या नहीं।