Get App

Bank Holiday: परसों गुरुवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 12 दिसंबर की छुट्टी

Bank Holiday: परसों गुरुवार को पब्लिक-प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। 12 दिसंबर को सभी बैंक मेघालय में बंद रहने वाले हैं लेकिन देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। बाकी सभी राज्यों में बैंकों में सामान्य तरीके से कामकाज होगा और सभी ब्रांच खुली रहेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 11:17 AM
Bank Holiday: परसों गुरुवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 12 दिसंबर की छुट्टी
Bank Holiday: 12 दिसंबर को सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।

Bank Holiday: परसों गुरुवार को पब्लिक-प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। 12 दिसंबर को सभी बैंक मेघालय में बंद रहने वाले हैं लेकिन देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। बाकी सभी राज्यों में बैंकों में सामान्य तरीके से कामकाज होगा और सभी ब्रांच खुली रहेंगी। यहां जानें RBI ने क्यों दी है बैंकों को परसों की छुट्टी।

गुरुवार 12 दिसंबर को क्यों बंद रहेंगे बैंक? 

RBI ने मेघालय में बैंक बंद रखने के लिए कहा है। गुरुवार 12 दिसंबर को मेघालय में पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा का बलिदान दिवस है। पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा का बलिदान दिवस हर साल 12 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन मेघालय में गारो समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने 1872 में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

ये है एक स्टेट हॉलिडे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें