Bank Holiday: सावन का पहला सोमवार यानी 14 जुलाई 2025 को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे? चूंकि सावन में सोमवार का खास महत्व होता है और कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं, इसलिए भ्रम है कि शायद बैंकों की छुट्टी भी हो। लेकिन असलियत ये है कि 14 जुलाई को देशभर में नहीं, बल्कि सिर्फ मेघालय राज्य में ही बैंक बंद रहेंगे। इसका कारण सावन नहीं, बल्कि एक लोकल त्योहार है।