Bank Holidays in August 2025: अगर आप अगस्त 2025 में किसी जरूरी बैंक काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले ये जाने लें कि अगले महीने बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। इस बार अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियां कुछ ज्यादा ही हैं। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे लोकल और नेशनल त्योहारों के साथ-साथ शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टियों को जोड़ लें, तो कई राज्यों में बैंक करीब आधा महीना बंद रहेंगे। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक से जुड़े जरूरी काम समय रहते निपटा लें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।