Bank Holidays In September 2023: अगले महीने सितंबर में बैंक 16 दिन बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर और लोकल छुट्टियों के आधार पर सितंबर 2023 में बैंक 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसमें त्योहार, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। अगर आपको अपने किसी जरूरी काम जैसे लॉकर ऑपरेट करने, डीडी बनवाने जैसे काम करने के लिए जाना है तो पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। हालांकि, बैंक से जुड़े काफी काम ऐसे हैं जो आप घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग के जरिये निपटा सकते हैं।
सितंबर 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट – 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
7 सितंबर, 2023: जन्माष्टमी (श्रावण संवत्-8) और श्री कृष्ण अष्टमी।
9 सितंबर, 2023: दूसरा शनिवार
18 सितंबर 2023: वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी
19 सितंबर 2023: गणेश चतुर्थी
20 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई (ओडिशा)।
22 सितंबर, 2023: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस।
23 सितंबर, 2023: चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन (जम्मू और कश्मीर)।
25 सितंबर 2023: श्रीमंत शंकरदेव की जयंती
27 सितंबर, 2023: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)।
28 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारा वफात)
29 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और कश्मीर)
सितंबर में हैं कई त्योहार
6 और 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद जैसी कई छुट्टियां हैं। इस कारण ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की परेशानियों से बचने के लिए बैंक से जुड़े काम की योजना पहले ही बना लें। हालांकि, पूरे देश में इंटरनेट बैंकिंग सेवा और एटीएम सर्विस चालू रहती है।