इस हफ्ते की शुरुआत में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का मुंबई का एक बंगला बहुत चर्चा में था। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी नीलामी करने का ऐलान किया था। बैंक ने कहा था कि देओल पर उसका 56 करोड़ रुपये बकाया है। इसकी वसूली के लिए वह बंगले की नीलामी करेगा। देओल ने बैंक से लोन लेने के लिए इस प्रॉप्रटी को बैंक के पास गिरवी रखा था। बाद में बैंक ने नीलामी का फैसला वापस ले लिया था। उसने कहा था कि देओल ने बैंक को पैसे चुकाने का आश्वासन दिया है।
