Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का चेक क्लीयर नहीं होगा, अगर आपने ये काम नहीं किया। BoB के रूल्स बदल गए हैं। अगर आपने बैंक को जानकारी नहीं दी तो बैंक चेक को पास नहीं करेगा। आपके पैसे ट्रांसफर होने का काम फंस सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेक की सुरक्षा को मजबूत बनाने और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए Positive Pay System की अनिवार्यता की लिमिट को घटाने का फैसला किया है। पहले यह सुविधा 5 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक पर लागू थी, लेकिन अब यह वैल्यू कम हो गई है। अब 2 लाख रुपये के चेक पर भी बैंक को जानकारी देना अनिवार्य होगा।