Get App

Auto Stocks: तीन दिनों की गिरावट के बाद सिटी की रिपोर्ट पर संभले ऑटो स्टॉक्स, यह शेयर है ब्रोकरेज का सबसे पसंदीदा

Auto Stocks: ब्रोकरेज फर्म सिटी की एक रिपोर्ट पर ऑटो शेयरों में लगातार तीन कारोबारी दिनों की गिरावट आज थम गई। जानिए इससे पहले लगातार तीनों दिनों तक इसमें गिरावट क्यों थी? अब सिटी की रिपोर्ट में ऐसा क्या है जो इनकी गिरावट थम गई और सिटी का सबसे पसंदीदा ऑटो स्टॉक कौन-सा है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 12:46 PM
Auto Stocks: तीन दिनों की गिरावट के बाद सिटी की रिपोर्ट पर संभले ऑटो स्टॉक्स, यह शेयर है ब्रोकरेज का सबसे पसंदीदा
Auto Stocks: लगातार तीन कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार ऑटो स्टॉक्स आज लय में दिखे।

Auto Stocks: लगातार तीन कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार ऑटो स्टॉक्स आज लय में दिखे। शुरुआती कारोबाार में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की अगुवाई में निफ्टी का ऑटो इंडेक्स निफ्टी ऑटो आज ग्रीन जोन में पहुंच गया। ऑटो शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म सिटी के इस रुझान पर आई है कि इस सेक्टर को लेकर कई मैक्रो ट्रिगर्स सपोर्ट कर रहे हैं। सिटी के इस रुझान पर शुरुआी कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% के करीब उछल गए और यह टॉप सेक्टरल इंडेक्स में शुमार हुआ।

इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में निफ्टी ऑटो कमजोर हुआ था। यह कमजोरी मुनाफावसूली के चलते थी क्योंकि इससे पहले गाड़ियों पर जीएसटी की दरों में कटौती के ऐलान पर निवेशक चहक उठे थे और लगातार चार कारोबारी दिनों तक यह ऊपर चढ़ा था।

Auto Stocks पर क्या रुझान है Citi का?

सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स के ढांचे में बदलाव, ब्याज दरों में कटौती और जीएसटी दरों में बदलाव; ये सब मिलकर ऑटो सेक्टर के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार कर सकते हैं। सिटी का कहना है कि इनके चलते ऑटो सेक्टर की ग्रोथ इसके पहले के अनुमानों से भी तेज होगी। ब्रोकरेज फर्म ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया को ब्रोकरेज फर्म ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस की बात करें तो सिटी ने मारुति सुजुकी इंडिया में निवेश के लिए 17,500, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के लिए ₹4,170 और हुंडई के लिए ₹2,900 का टारगेट फिक्स किया है। मारुति सुजुकी इस सेक्टर में सिटी की टॉप पसंद बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें