Auto Stocks: लगातार तीन कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार ऑटो स्टॉक्स आज लय में दिखे। शुरुआती कारोबाार में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की अगुवाई में निफ्टी का ऑटो इंडेक्स निफ्टी ऑटो आज ग्रीन जोन में पहुंच गया। ऑटो शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म सिटी के इस रुझान पर आई है कि इस सेक्टर को लेकर कई मैक्रो ट्रिगर्स सपोर्ट कर रहे हैं। सिटी के इस रुझान पर शुरुआी कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% के करीब उछल गए और यह टॉप सेक्टरल इंडेक्स में शुमार हुआ।