भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है। इसके तुरंत बाद सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए रिटेल लोन की ब्याज दरें 25 bps घटा दी हैं। इस फैसले से अब घर, गाड़ी और शिक्षा जैसे लोन लेना पहले से आसान और सस्ता हो गया है।
