Get App

Banking 5 Days Working: देश में कब से होगा बैंकों में 5 दिन वर्किंग? रोजाना 40 मिनट एक्ट्रा खुलेंगे बैंक, ये है अपडेट

Bank 5 days Working: भारत में बैंकों के लिए 5 दिन वर्किंग की बहस फिर से शुरू हो गई है। 5 दिन वर्किंग लागू करने की बहस फिर से जोर पकड़ रही है। फिलहाल बैंक सप्ताह में छह दिन काम करते हैं, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। लंबे समय से बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिन वर्किंग की मांग हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 12:31 PM
Banking 5 Days Working: देश में कब से होगा बैंकों में 5 दिन वर्किंग? रोजाना 40 मिनट एक्ट्रा खुलेंगे बैंक, ये है अपडेट
Bank 5 days Working: भारत में बैंकों के लिए 5 दिन वर्किंग की बहस फिर से शुरू हो गई है।

Bank 5 days Working: भारत में बैंकों के लिए 5 दिन वर्किंग की बहस फिर से शुरू हो गई है। 5 दिन वर्किंग लागू करने की बहस फिर से जोर पकड़ रही है। फिलहाल बैंक सप्ताह में छह दिन काम करते हैं, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। लंबे समय से बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिन वर्किंग की मांग हो रही है, लेकिन दिसंबर 2024 में इसे लागू करने की उम्मीदों के बावजूद, यह प्रस्ताव अभी भी वित्त मंत्रालय की मंजूरी के इंतजार में है।

क्या है प्रस्ताव?

भारतीय बैंक संघ (IBA), जो बैंकों के बड़े संगठन है, और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने कई बार 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव रखा है। इस योजना का उद्देश्य वैश्विक बैंकिंग नियमों के अनुसार कामकाज को ढालना, कर्मचारियों के लिए बेहतरी और उत्पादकता में सुधार करना है। दिसंबर 2023 में IBA और बैंक यूनियनों के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसमें 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव शामिल था। इसके बाद 8 मार्च 2024 को IBA और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (AIBOC) ने 9वें जॉइंट नोट पर हस्ताक्षर किए। इस नोट में शनिवार और रविवार को छुट्टी के साथ 5 दिन वर्किंग लागू करने का खाका पेश किया गया।

ग्राहकों पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें