आज के समय में लोन लेना आम बात हो गई है। लोग अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं। लोग अक्सर घर खरीदने, कार लेने या पर्सनल खर्चों आदि के लिए बैंकों से लोन लेते हैं। इन लोन पर बैंकों द्वारा ब्याज भी लिया जाता है। लोन लेने वाले व्यक्ति को इसकी किश्तें (EMIs) हर महीने चुकानी होती हैं। किसी व्यक्ति को लोन देने से पहले कोई भी बैंक उसकी फाइनेंशियल हिस्ट्री के बारे में पता करता है। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही बैंक उस व्यक्ति को लोन देता है।