इन दिनों भले ही डिजिटल का युग आ गया है। लोग एक क्लिक पर पलक झपकते ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई से डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिला है। इस बीच अभी भी बहुत से पेमेंट चेक के जरिए किए जा रहे हैं। अगर आप भी चेक के जरिए लेनदेन करते हैं तो आपको इससे जुड़े नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। एक छोटी सी गलती से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। चेक भी बाउंस हो जाएगा। हम आपको चेक से जुड़े नियमों के बारे में बता रहे हैं। ताकि भविष्य में चेक जारी करते समय किसी भी तरह की कोई गलती न हो।
