Doorstep Banking: देश में बैंकिंग सेवाओं में काफी बदलाव आया है। आज कल बहुत से लोग बैंक से जुड़ें काम ऑनलाइन निपटा लेते हैं। लेकिन आज भी कुछ कामों के लिए बैंकों पर निर्भर होना पड़ता है। इसमें बैंकों में चेक जमा करना, कैश विड्रॉल करना, पैसे जमा करना आदि जैसे जरूरी काम शामिल है। बहुत से ऐसे लोग हैं, जो बैंक की ब्रांच में नहीं जा सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई बैंकों ने डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा शुरू की है।