Get App

सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की फिर बढ़ेगी सैलरी! सरकार ने 1 दिसंबर तक IBA को बातचीत पूरा करने का दिया निर्देश

सरकारी बैंक के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। वित्त मंत्रालय ने बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) को बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने और इसे 1 दिसंबर तक पूरा करने को कहना है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोमवार को वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। सरकारी बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन की समीक्षा का मामला एक नवंबर 2022 से अटका हुआ है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 10, 2023 पर 9:54 PM
सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की फिर बढ़ेगी सैलरी! सरकार ने 1 दिसंबर तक IBA को बातचीत पूरा करने का दिया निर्देश
सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की वेतन की समीक्षा का मामला एक नवंबर 2022 से अटका हुआ है

सरकारी बैंक के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। वित्त मंत्रालय ने बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) को बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने और इसे 1 दिसंबर तक पूरा करने को कहना है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोमवार को वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। सरकारी बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन की समीक्षा का मामला एक नवंबर 2022 से अटका हुआ है। अधिकारी ने कहा कि वेतन में जल्द संशोधन से कामकाजी परिस्थितियों में सुधार करने और बैंकिंग कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

अधिकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने IBA को यह पक्का करने को कहा है कि वेतन में बढ़ोतरी को लेकर भविष्य में होने वाली सभी बातचीत तय समय से पहले पूरी हो ताकि, वेतन संशोधन तय समय पर हो सके।

इस बातचीत के तहत इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA), विभिन्न बैंकों के कर्मचारी संगठनों के साथ बातचीत शुरू करता है और आपसी सहमति के आधार पर वेतन में बढ़ोतरी को लेकर एक निष्कर्ष पर पहुंचता है।

अधिकारी ने कहा कि सरकार ने वेतन संशोधन के लिए निष्पक्षता और समानता के महत्व पर जोर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सैलरी का स्ट्रक्चर बैंकिंग इंडस्ट्री की बाकी इकाइयों के साथ प्रतिस्पर्धी बनी रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें