HDFC-HDFC Bank Merger: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank और हाउसिंग कंपनी HDFC का मर्जर आज 1 जुलाई से हो गया है। दोनों एंटिटी ने पिछले साल जुलाई 2022 को बोर्ड और शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद विलय की घोषणा की थी। चेयरमैन दीपक पारेख ने 30 जून को एचडीएफसी के शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में होम लोन बिजनेस के बारे में एचडीएफसी बैंक को कुछ अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि होम लोन कस्टमर्स से निपटने के लिए अत्यधिक धैर्य की जरूरत होती है। होम लोन ग्राहक की जरूरतों और भावनाओं को समझना जरूरी है।