Get App

HDFC-HDFC Bank Merger: होम लोन कस्टमर्स पर विलय का क्या होगा असर, यहां मिलेंगे आपके सभी सवालों के जवाब

HDFC Bank की इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन के अनुसार विलय की गई एंटिटी की लोन बुक 31 मार्च को 16 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 38.77 फीसदी बढ़कर 22.21 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। मर्जर के बीच HDFC के होम लोन कस्टमर्स के मन में कई सवाल हैं। यहां हमने उन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश की है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 01, 2023 पर 8:01 PM
HDFC-HDFC Bank Merger: होम लोन कस्टमर्स पर विलय का क्या होगा असर, यहां मिलेंगे आपके सभी सवालों के जवाब
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank और हाउसिंग कंपनी HDFC का मर्जर आज 1 जुलाई से हो गया है।

HDFC-HDFC Bank Merger: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank और हाउसिंग कंपनी HDFC का मर्जर आज 1 जुलाई से हो गया है। दोनों एंटिटी ने पिछले साल जुलाई 2022 को बोर्ड और शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद विलय की घोषणा की थी। चेयरमैन दीपक पारेख ने 30 जून को एचडीएफसी के शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में होम लोन बिजनेस के बारे में एचडीएफसी बैंक को कुछ अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि होम लोन कस्टमर्स से निपटने के लिए अत्यधिक धैर्य की जरूरत होती है। होम लोन ग्राहक की जरूरतों और भावनाओं को समझना जरूरी है।

एचडीएफसी बैंक की इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन के अनुसार विलय की गई एंटिटी की लोन बुक 31 मार्च को 16 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 38.77 फीसदी बढ़कर 22.21 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। मर्जर के बीच HDFC के होम लोन कस्टमर्स के मन में कई सवाल हैं। यहां हमने उन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश की है।

सवाल : मैंने एचडीएफसी में होम लोन लिया है। क्या इस विलय के बाद एग्रीमेंट की शर्तों में कोई बदलाव होगा?

इस विलय के बाद एचडीएफसी का होम लोन अकाउंट एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लेकिन आपके लोन एग्रीमेंट की शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा। आपका होम लोन अकाउंट नंबर वही रहेगा और बैंक के साथ आपके भविष्य के सभी कम्युनिकेशन इसी के जरिए होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें