हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है। RPLR बेंचमार्क लेंडिंग रेट होता है। जिसे आप न्यूनतम ब्याज दर भी कह सकते हैं। अब HDFC के एडजस्टेबल-रेट होम लोन की ब्याज दर बढ़ जाएगी। वहीं, जिन ग्राहकों के पास पहले से होम लोन है उनकी EMI पर भी बोझ बढ़ जाएगा। बढ़ी हुई दरें 1 अगस्त 2022 से लागू हो जाएंगी। HDFC ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।