Get App

अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों को 4 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन देने की इजाजत मिली

केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अक्टूबर को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अब 4 लाख रुपये का गोल्ड लोन दे सकेंगे। अब तक यह सीमा 2 लाख रुपये थी। केंद्रीय बैंक के इस फैसले से कम पैसे वाले ग्राहकों को मदद मिलेगी। हालांकि, सिर्फ ऐसे अर्बन कोऑपरेटिव बैंक 4 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन दे सकेंगे, जिन्होंने 31 मार्च, 2023 तक प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) के टारगेट और सब-टारगेट को पूरा किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2023 पर 12:54 PM
अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों को 4 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन देने की इजाजत मिली
इससे पहले RBI ने 2007 में 1 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के बुलेट रीपेमेंट की इजाजत दी थी। 2014 में इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया था। रीपेमेंट के लिए 12 महीने का समय तय है।

अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों (Urban Cooperative Banks) के लिए बड़ी खबर है। RBI ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के गोल्ड लोन देने की सीमा बढ़ा दी है। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अक्टूबर को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अब 4 लाख रुपये का गोल्ड लोन दे सकेंगे। अब तक यह सीमा 2 लाख रुपये थी। केंद्रीय बैंक के इस फैसले से कम पैसे वाले ग्राहकों को मदद मिलेगी।

ये शर्तें लागूं

हालांकि, सिर्फ ऐसे अर्बन कोऑपरेटिव बैंक 4 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन दे सकेंगे, जिन्होंने 31 मार्च, 2023 तक प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) के टारगेट और सब-टारगेट को पूरा किया है। इससे पहले RBI ने 2007 में 1 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन के बुलेट रीपेमेंट की इजाजत दी थी। 2014 में इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया था। रीपेमेंट के लिए 12 महीने का समय तय है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें