अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों (Urban Cooperative Banks) के लिए बड़ी खबर है। RBI ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के गोल्ड लोन देने की सीमा बढ़ा दी है। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 6 अक्टूबर को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अब 4 लाख रुपये का गोल्ड लोन दे सकेंगे। अब तक यह सीमा 2 लाख रुपये थी। केंद्रीय बैंक के इस फैसले से कम पैसे वाले ग्राहकों को मदद मिलेगी।