Get App

IDFC First Bank और LIC Housing Finance पर RBI का एक्शन, लगाया ₹1 करोड़ तक का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि दोनों ही मामलों में जुर्माना रेगुलेटरी अनुपालन में कमियों को लेकर लगाया गया है। इसका उद्देश्य संबंधित ग्राहकों के साथ किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है। हाल ही में केंद्रीय बैंक ने 10 अन्य बैंकों पर 60 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया। ये बैंक पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 11:18 AM
IDFC First Bank और LIC Housing Finance पर RBI का एक्शन, लगाया ₹1 करोड़ तक का जुर्माना
RBI ने शुक्रवार, 5 अप्रैल को इस जुर्माने को लेकर बयान जारी किए।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India or RBI) ने कुछ नियमों के उल्लंघन के लिए IDFC First Bank पर एक करोड़ रुपये और LIC Housing Finance पर 49.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार, 5 अप्रैल को एक बयान में कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर जुर्माना ‘लोन्स एंड एडवांसेज स्टैचुटरी एंड अदर रिस्ट्रिक्शंस’ पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए लगाया गया है। RBI ने एक अन्य बयान में कहा कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर जुर्माना

RBI की ओर से जारी ‘नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी-हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (रिजर्व बैंक) डायरेक्शंस, 2021’ के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए लगाया गया है। दोनों ही मामलों में जुर्माना रेगुलेटरी अनुपालन में कमियों को लेकर लगाया गया है। इसका उद्देश्य संबंधित ग्राहकों के साथ किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है।

4 NBFC का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने चार नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (CoR) कैंसिल कर दिया। ये NBFC हैं- कुंडल्स मोटर फाइनेंस, नित्या फाइनेंस, भाटिया हायर परचेज और जीवनज्योति डिपॉजिट्स एंड एडवांसेज। CoR कैंसिल होने के बाद ये कंपनियां अब NBFC का कारोबार नहीं कर सकती हैं। इसके अलावा 5 अन्य NBFC- ग्रोइंग अपॉर्चुनिटी फाइनेंस (इंडिया), इनवेल कमर्शियल, मोहन फाइनेंस, सरस्वती प्रॉपर्टीज और क्विकर मार्केटिंग ने अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सरेंडर कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें