RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है। बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 35,000 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट है। UDGAM पोर्टल व्यक्तियों को उनके भूले हुए पैसों का पता लगाने में सहायता करेगा। जब भी कोई बैंक अकाउंट 10 सालों तक इनएक्टिव पड़ा रहता है तो उसमें जमा रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है। यही नियम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर भी लागू होता है

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
भारत में लावारिस बैंक जमा यानी अनक्लेम्ड डिपॉजिट के मुद्दे को निपटाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है

भारत में लावारिस बैंक जमा यानी अनक्लेम्ड डिपॉजिट के मुद्दे को निपटाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है। बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 35,000 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट है। UDGAM पोर्टल व्यक्तियों को उनके भूले हुए पैसों का पता लगाने में सहायता करेगा। आइये ऐसे में यह भी जान लेते हैं कि UDGM पोर्टल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

ऐसे अकाउंट को माना जाता है लावारिस

जब भी कोई बैंक अकाउंट 10 सालों तक इनएक्टिव पड़ा रहता है तो उसमें जमा रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है। यही नियम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर भी लागू होता है। इन अनक्लेम्ड डिपॉजिट को बद में बैंकों की तरफ से जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसे RBI के द्वारा मैनेज किया जाता है। जमाकर्ताओं के लिए बैंक से अर्जित ब्याज के साथ अपने धन का दावा करने के विकल्प के बावजूद, चुनौती यह पहचानने में है कि कौन सा बैंक दावा न की गई जमा राशि रखता है और कई संस्थानों से निपटने की बोझिल प्रक्रिया है।


UDGAM प्लेटफार्म क्या है?

लावारिस जमा का पता लगाने की प्रक्रिया को आसान और सरल बनाने के लिए, RBI ने अब UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है। यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारत के अलग अलग बैंकों में लावारिस जमाओं के लिए एक सेंट्रलाइज्ड भंडार के तौर पर काम करेगा। कई संस्थानों में जाने के बजाय, जमाकर्ता अब दावा न की गई जमा राशि की खोज के लिए एक ही वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

DA Hike: अगले महीने बढ़ेगा महंगाई भत्ता? इतनी मिल सकती है राहत

UGDM पोर्टल करता है इन बैंकों को कवर

UGDM पोर्टल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI), धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड को कवर करता है। आइये अब यह भी जान लेते हैं कि

UDGAM पोर्टल को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

UGDM पोर्टल को इस्तेमाल करने का तरीका

सबसे पहले udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits वेबसाइट पर पर UDGAM पोर्टल पर जाएं और एक अकाउंट बनाएं। इसके सर्च क्राइटेरिया को इंटर करना होगा। इसमें आपको अकाउंट होल्डर का नाम या फिर बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करन होगा। इसके बाद आपको अपने बैंक को सेलेक्ट करना होगा। इसमें आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना होगा जिसमें आप अपना अनक्लेम्ड डिपॉजिट सर्च करना चाहते हैं। इसके बाद आपको पैन, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, पासपोर्ट या जन्म तिथि जैसे कम से कम डॉक्युमेंट का सबमिट करना होगा। इसके बाद आपको पोर्टल पर आपके इनपुट से मेल खाने वाले संबावित लावारिस जमा की लिस्ट दिख जाएगी। एक बार नामों और बैंक नामों के साथ सूची तैयार हो जाने के बाद, कोई आगे की कार्रवाई के लिए यह जांच सकते हैं कि यह किस ब्रांच और एड्रेस से जुड़ा है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Aug 19, 2023 3:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।