DA Hike: अगले महीने बढ़ेगा महंगाई भत्ता? इतनी मिल सकती है राहत

DA Hike: महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है और पिछले महीने जुलाई में तो खुदरा महंगाई दर 15 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। ऐसे में सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज अब जुलाई डीए हाइक का इंतजार कर रहे हैं जिससे उनकी सैलरी बढ़ जाएगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है कि इसका खुलासा कम होगा लेकिन अनुमान है कि अब अगले महीने सितंबर में ही इससे जुड़ा ऐलान हो सकता है

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
DA Hike: पिछली बार मार्च 2023 में डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी किया गया था। इस बार भी मौजूदा इंफ्लेशन को देखते हुए 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

DA Hike: महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है और पिछले महीने जुलाई में तो खुदरा महंगाई दर 15 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। ऐसे में सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज अब जुलाई डीए हाइक का इंतजार कर रहे हैं जिससे उनकी सैलरी बढ़ जाएगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है कि इसका खुलासा कम होगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया जा रहा है कि अब अगले महीने सितंबर में ही इससे जुड़ा ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है जिसके बाद यह 45 फीसदी पर पहुंच जाएगी। नया डीए हाइक 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा।

सब्जियों की कीमतों में तेजी से महंगाई ने बनाया 15 महीने का रिकॉर्ड, जुलाई में 7.44% रहा इनफ्लेशन

कैसे तय होगा है DA Hike?


एंप्लॉयीज और पेंशनर्स के लिए हर महीने महंगाई भत्ता तय होता है। इसे लेबर ब्यूरो के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है। यह ब्यूरो लेबर मिनिस्ट्री का एक विंग है। अभी 1 करोड़ से अधिक सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज और पेंशनर्स को 42 फीसदी डीए मिलता है। बता दें कि गवर्नमेंट एंप्लॉयीज को डीए (डियरनेस अलाउंस) मिलता है जबकि पेंशनर्स को डीआर (डियरनेस रिलीफ)। इसे साल में दो बार बढ़ाया जाता है।

7th Pay Commission: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के LTC के बदले नियम, अब मिलेंगे पहले से ज्यादा फायदे

इस बार कितनी बढ़ोतरी की है गुंजाइश

पिछली बार मार्च 2023 में डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी किया गया था। इस बार भी मौजूदा इंफ्लेशन को देखते हुए 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्र ने हाल ही में कहा था कि जून 2023 का CPI-IW 31 जुलाई को आया था और इसके हिसाबस से डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग की गई थी लेकिन सरकार 3 फीसदी से कुछ अधिक ही बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि फाइनेंस मिनिस्ट्री अपने एक्सपेंडिचर डिपार्टमेंट इसे लेकर अपने रेवेन्यू के हिसाब से डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार करेगा और फिर इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने पेश होगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 19, 2023 1:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।