भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से समय-समय पर अहम कदम उठाए जाते रहे हैं। वहीं अब आरबीआई की ओर से अहम प्रस्ताव दिए गए हैं। प्रोजेक्ट फाइनेंस से जुड़े नियमों को लेकर आरबीआई की ओर से अहम अपडेट जारी किया गया है। आरबाई ने क्रियान्वित हो रही परियोजनाओं को लोन देने से संबंधित नियमों को सख्त बनाने का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय बैंक के मसौदा नियमों में परियोजनाओं के चरण के हिसाब से उनका वर्गीकरण करने और निर्माण चरण के दौरान पांच प्रतिशत तक का उच्च प्रावधान करने का प्रस्ताव रखा है।