Get App

SBI होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर दे रहा है रियायत, जानें कब तक उठा सकते हैं इसका फायदा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को कम कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर रियायत के साथ 50% -100% की छूट दे रहा है। यह रियायत रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन सैलरीड, प्रिविलेज और अपॉन घर पर मिल रही है। होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और रियायत की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2023 तक है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jul 16, 2023 पर 1:27 PM
SBI होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर दे रहा है रियायत, जानें कब तक उठा सकते हैं इसका फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को कम कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर रियायत के साथ 50% -100% की छूट दे रहा है

अगर आप भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और आप होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल एसबीआई ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को कम कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर रियायत के साथ 50% -100% की छूट दे रहा है। यह रियायत रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन सैलरीड, प्रिविलेज और अपॉन घर पर मिल रही है। होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और रियायत की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2023 तक है।

SBI प्रोसेसिंग फीस पर दे रहा है रियायत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक एचएल और टॉप अप के सभी वेरिएंट के लिए कार्ड दर में 50% की छूट है। यहां पर आपको मिनिमम 2,000 रुपये और मैक्सिमम 5,000 रुपये जीएसटी के साथ प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। वहीं टेकओवर, रिसेल और रेडी टू मूव इन प्रॉपर्टीज के लिए प्रोसेसिंग फीस पर डिस्काउंट 100 फीसदी है। ध्यान दें कि इंस्टा होम टॉप अप, रिवर्स मॉर्टगेज और ईएमडी के लिए प्रोसेसिंग फीस पर कोई भी डिस्कउंट नहीं मिलेगा।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाया MCLR, बढ़ जाएगी आपकी होम लोन EMI

रेगुलर होम लोन प्रोसेसिंग फीस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें