देश में फेस्टिव सीजन आने वाला है ऐसे में सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक काफी अच्छा ऑफर लेकर आया है। SBI के ग्राहक अब सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन का फायदा उठा सकते हैं। होम लोन लेने वालों को एक खास अभियान के तहत SBI 65 बेस प्वाइंट तक की रियायत दे रहा है। हालांकि आप 31 दिसंबर 2023 तक ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। SBI ने अपनी वेबसाइट पर भी इस बारे में बताया है। होम लोन पर ये रियायत सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगी।