1 फरवरी से बदल गए ये वित्तीय नियम: साल 2022 का दूसरा महीना शुरू हो चुका है। हर महीने की तरह फरवरी 2022 में भी कुछ वित्तीय और रुपये-पैसों से जुड़े ऐसे नियम है, जो बदल गए हैं। ये वो नियम हैं, जिनका सीधा नाता आम जनता से होता है। इन नियमों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों लिए नए रूल से लेकर कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव तक शामिल है। ये नियम आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं। ऐसे में इनके बारे में जानना जरूरी हो जाता है।