Credit Cards

SBI देता है वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा, बिना बैंक गए ही मोबाइल के जरिए निपटा सकेंगे ये जरूरी काम

भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा देता है। बैंक अपनी वॉट्सऐप बैंकिंग सुविधा के जरिए ग्राहकों को बैंक खाते तक सीधी पहुंच देता है। इस सर्विस के जरिए बैंक के ग्राहक अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, अपना मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और अपने अकाउंट के बारे में इस तरह की कई और सारी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा देता है

मौजूदा दौर में लगभग हर एक तरह की सर्विसेज ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अब बैंकिंग भी काफी तेजी से ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से हो रही है। कई सारे बैंकों ने अब अपनी बैंकिंग सेवाओं को वॉट्सऐप (Whatsapp) के जरिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप बैंकिंग के जरिए यूजर्स कई सारे बैंकिंग कामों को निपटा सकते हैं। जैसे कि आप इसके जरिए आप बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट चेक करना औप पासबुक चेक करने जैसे काम कर सकते हैं। अब इसी क्रम में भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

SBI देता है वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा

भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा देता है। बैंक अपनी वॉट्सऐप बैंकिंग सुविधा के जरिए ग्राहकों को बैंक खाते तक सीधी पहुंच देता है। इस सर्विस के जरिए बैंक के ग्राहक अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, अपना मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और अपने अकाउंट के बारे में इस तरह की कई और सारी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं।

Pan-Aadhaar Link की डेडलाइन में अब बचे हैं केवल चार दिन, जानें कैसे कर सकते हैं इसके लिए 1,000 रुपये का भुगतान


उठा सकते हैं इन सर्विसेज का बेनिफिट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक अपनी वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस के जरिए बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट निकालने, पेंशन पर्ची सर्विस, लोन के बारे में जानने, सेविंग और डिपॉजिट, NRI सर्विस, इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग, कॉन्टैक्ट और कंपलेन, प्री अप्रूव्ड लोन, डिजिटल बैंकिंग, बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड, हॉलिडे कैलेंडर, डेबिट कार्ड के यूज की डिटेल, खोए या फिर चोरी हुए कार्ड को बंद कराना और नजदीकी एटीएम के बारे में पता लगाने जैसे सुविधाएं हासिल कर सकते हैं।

ऐसे उठा सकते हैं इस सर्विस का लाभ

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +917208933148 नंबर पर WAREG ACCOUNT NUMBER लिख कर एक मैसेज भेजना होगा। अगर आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल रहता है तो फिर आपके वॉट्सऐप नंबर पर आपको एक मैसेज मिलेगा। इसके बाद आपको अपने वॉट्सऐप नंबर से +919022690226 नंबर पर Hi लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको चैट-बॉट में दिए गए निर्देशों को फॉलो करना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।