Credit Cards

SBI ने शुरू की ये नई सर्विस, आधार के जरिए ही कर सकेंगे सोशल सिक्योरिटी स्कीम में नॉमिनेशन

SBI ने शुक्रवार 26 अगस्त को एक कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSPs) फंक्शन को शुरू कर दिया है। स्टेट बैंक की इस सर्विस के जरिए अब यूजर्स अपने आधार से ही सोशल सिक्योरिटी के लिए नॉमिनेशन करने की सुविधा देता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस सर्विस की शुरुआत की। इस सर्विस का फायदा बैंक के CSPs पर लिया जा सकेगा

अपडेटेड Aug 26, 2023 पर 5:05 PM
Story continues below Advertisement
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्रहकों के लिए एक नई सर्विस को शुरू किया है

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्रहकों के लिए एक नई सर्विस को शुरू किया है। बैंक की यह सर्विस ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। इस सर्विस के जरिए बैंक के ग्राहक सीधे अपने आधार के जरिए कई सारी सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। एसबीआई ने शुक्रवार 26 अगस्त को एक कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSPs) फंक्शन को शुरू कर दिया है। स्टेट बैंक की इस सर्विस के जरिए अब यूजर्स अपने आधार से ही सोशल सिक्योरिटी के लिए नॉमिनेशन करने की सुविधा देता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस सर्विस की शुरुआत की। इस सर्विस का फायदा बैंक के CSPs पर लिया जा सकेगा। इस सुविधा को अलग अलग सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में नॉमिनेशन के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है।

आधार से हो जाएगा सोशल सिक्योरिटी स्कीम के लिए नॉमिनेशन

बैंक के मुताबिक, सीएसपी पर जाने वाले ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन के लिए केवल अपने आधार की आवश्यकता होगी। उन्हें अब नामांकन के लिए सीएसपी आउटलेट पर पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं होगी। इस सुविधा के साथ, बैंक का लक्ष्य अपनी पेशकशों को मजबूत करना और महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है।

Bank Holidays In September 2023: अगले महीने सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट


क्या कहा बैंक ने

इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा कि इस सिस्टमैटिक विजन को अपना कर बैंक का लक्ष्य यूनीक सॉल्यूशंस के जरिए वित्तीय समावेशन को बढ़ाना है, जो कि समाज के हशिये पर और वंचिक वर्गों की जिंदगी को सीधे तौर से प्रभावित करता है। SBI के चेयरमैन खारा ने कहा, हमारा लक्ष्य वित्तीय सुरक्षा तक पहुंच में बाधा डालने वाली दिक्कतों को दूर करके समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।