पिछले कुछ दिनों में कुछ सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए लोन को महंगा करने का कदम उठाया है। देश के कुछ बड़े बैंको ने अपने फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR के मार्जिनल कॉस्ट में इजाफा कर दिया है। हालांकि बैंकों ने ऐसा कदम तब उठाया है जब कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि MCLR एक ऐसा रेट है जिस आधार पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देते हैं। ऐसे में आइये उन सभी बैंकों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं जिन्होंने लोन में इजाफा किया है।